Bigg Boss 14 सीजन धमाकेदार तरीके से हुई थी परन्तु अब शो को उस तरह का रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है जिस प्रकार का बिग्ग बॉस 13 में नजर आया था
दःर्शको को उम्मीद थी की सीजन 14 काफी ज्यादा एंटरटेनिंग होगा परन्तु यह सीजन लोगो की उमीदो पर खड़ा नहीं हो पा रहा है.
इसके लिए शुरवाती कुछ दिनों के लिए पिछले सीज़न्स के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को बुलाया गया.
हालाँकि तीनो पुराने कन्टेस्टें के जाने के बाद शो की TRP कम होने लगी पर अब एक बार फिर से Bigg Boss 14 की टीआरपी बढ़ने वाली है
क्योंकी इस बार शो में एंट्री ली है शहनाज़ गिल ने जी हां और हर कोई जानता है पिछले सीजन में शहनाज़ गिल के कारण शो की टीआरपी काफी ज्यादा बढ़ी थी.
शो के मेकर्स उम्मीद कर रहे है की शहनाज़ गिल के आने के कारण शो की टीआरपी में बढ़ोतरी होगी
बता दे की शहनाज़ घर वालो के लिए टास्क लेकर आई है जिसका नाम है प्रेम का गेम. वही सलमान खान शहनाज़ के साथ मस्ती करते हुए नजर आते है.
बिग्ग बॉस के घर में एंट्री लेते ही पंजाब की क्वीन सलमान खान से पूछती है की अपने मैचिंग क्यों नहीं की मेरे साथ सलमान खान जवाब देते है की “नहीं कर पाया सॉरी मुझे माफ़ कर दो”
वही सना मस्ती के अंदाज में सलमान खान को बोलती है “आई लव यू”. पिछले सीजन की तरह ही वो काफी मस्ती करते हुए घर में नजर आ रही है और अपने चुलबुले अंदाज से लोगो का दिल जीत रही है.
वही ट्विटर पर #SaINaaz इसलिए ट्रेंड हो रहा है क्योंकी शहनाज़ गिल का अर्जुन के साथ नया गाना आ रहा है जिसका नाम है “वादा है” और इसके प्रमोशन के लिए वो बिग्ग बॉस के घर में आई है.