

काजल अग्रवाल भारतीय मूल की अभिनेत्री है जो की ज्यादातर अपनी तामिल और तेलुगु फिल्मो के लिए जानी जाती है
हालाँकि वो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है परन्तु उन्होंने ज्यादातर फिल्मे साउथ इंडस्ट्री के लिए ही की है.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में की थी और अभी तक वो कई फिल्मो में काम कर चुकी है
हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Kajal Aggarwal Hit & Flop Movies बताएंगे.
Kajal Aggarwal की फिल्मों के बारे में


काजल साउथ इंडस्ट्री की सबसे कामियाब अभिनेत्रियों में से एक है
उन्होंने बहुत ही कम फ्लॉप मूवी की है उनकी ज्यादातर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है.
काजल अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत ‘Kyu! Ho Gya Na’ बॉलीवुड फ़िल्म में एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी.
जिसमे वो अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की सहेली बनी थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
उन्हें एक लीड एक्ट्रेस के तौर पे 2007 में पहली तेलुगु फिल्म ‘Lakshmi Kalyanam’ में काम करने का मौका मिला परन्तु उनकी यह फिल्म भी पहले की तरह ही फ्लॉप हो गई.
काफी फिल्मे करने के बाद उन्हें वो नाम नहीं मिल पाया जो एक अभिनेता या अभिनेत्री को चाहिए होता है.
उनके संघर्ष का समय तब खतम हुआ जब उनकी 2009 में ‘Magadheera’ आई थी जो की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही अब इसके बाद से हर कोई उन्हें पहचानने लगा था
उसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम मिला. इस फिल्म के बाद तो उन्होंने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा
वो एक के बाद एक हिट फिल्मे देती गई हालाँकि उनकी कुछ फिल्मे फ्लॉप हुई पर उससे काजल के करियर पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्हें हिट फिल्मे देने के लिए कई अवार्ड भी मिले है.
List Of Kajal Aggarwal Hit & Flop Movies
हम इस लिस्ट में आपको काजल अग्रवाल की कुछ बेहतरीन और असफ़ल फिल्मे के बारे में बताएंगे.
Hit Movies List
Date Movie Language
2007 Chandamama Telugu
2008 Saroja Tamil
2009 Magadheera Telugu
2009 Arya Telugu
2010 Naan Mahaan Alla Tamil
2010 Darling Telugu
2010 Brindavanam Telugu
2011 Mr. Perfect Telugu
2011 Singham Hindi
2012 Businessman Telugu
2012 Thuppakki Tamil
2013 Special 26 Telugu
2013 Baadshah Telugu
2015 Maari Tamil
2015 Temper Telugu
2016 Do Lafzon Ki Kahani Hindi
2016 Janatha Garage Telugu
2017 Khaidi No. 150 Telugu
2017 Nene Raju Nene Mantri Telugu
2017 Mersal Tamil
2018 Awe Telugu
2019 Comail Tamil
Flop Movies List
Date Movies Language
2004 Kyun! Ho Gaya Na Hindi
2008 Pazhani Tamil
2008 Aatadista Telugu
2011 Dhada Tamil
2012 Sarocharu Telugu
2014 All In All Azhagu Raja Tamil
2016 Sardaar Gabbar Singh Telugu
2016 Brahmotsavam Telugu
2018 Kavacham Telugu
2019 Sita Telugu
2019 Ranarangam Telugu
काजल अग्रवाल 45 से भी ज्यादा फिल्मे कर चुकी है और उन्हें Best Actress In Telugu का अवार्ड भी मिल चूका है उनकी Romantic Comedy Movie ‘Darling’ फिल्म के लिए.
इसी प्रकार से Kajal Aggarwal Best Tamil & Teulgu Actress का Award भी जीत चुकी है.
उनकी ज्यादातर फिल्मे हिट ही होती है एसी बहुत ही कम फिल्मे है जो उनकी फ्लॉप हुई है.
उम्मीद है की आपको Kajal Aggarwal Hit & Flop Movies List से कुछ जानकारी मिली होगी.
Also Read