

Beautiful & Hot Tv Serial Actress In India: एक अभिनेत्री की पहचान उसकी सुंदरता और अभिनय से होती है.
टीवी में आए दिन कई सारे सीरियल दिखाए जाते है और कुछ एसे सीरियल होते जो हमें अभिनेत्रियों की सुंदरता देखते हुए याद रहते है.
हम तुरंत उस अभिनेत्री की ख़ोज करने लगते है और उनकी Photos इन्टरनेट की सहायता से देखते है.
Beautiful & Hot TV Serial Actress In India | भारत के टेलीविज़न की सबसे ज्यादा खुबसूरत हसीनाएं.
आज हम जिन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है आपने उन्हें किसी न किसी Tv Serial या Film में जरुर देखा होगा.
1. Hiba Nawab
Hiba Nawab Indian Television की सबसे ज्यादा खुबसूरत Actress में से एक है.
बता दे की हिबा नवाब जब सिर्फ़ 12 साल की थी तो उन्होंने 2008 के प्रसिद्ध TV Serial Ssshhhh..Phir Koi Hai से अपने करियर की शुरवात की थी.
उसके बाद वह कई सारे टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है और हिबा को Jijai Chhat Per Hain के Best Romantic Couple का Dadasaheb Phalke Award भी मिल चिका है.
हिबा तब प्रसिद्ध हुई जब उन्होंने Tere Sheher Main Tv Serial में Amaya का किरदार निभाया था.
Hiba Nawab एक Cute Actress के तोर पर भी जानी जाती है, वह अपनी सेहत का बहुत ध्यान देती है.
आप उनके शरीर को देख कर अंदाजा लगा सकते है की वह कितनी Slim और Trim है.
Hiba Nawab का एक Boyfriend भी है जिसका नाम Pearl V Puri है.
2. Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin भी Indian Tv Serial Actress की Beautiful अभिनेत्रियों में से है साथ ही साथ वो Cutest Tv Actress में से भी एक है.
उन्होंने अपने अभिनेत्री बनने की शुरवात Tashan-E-Ishq Tv Serial से की थी.
इस के बाद वह Dil Se Dil Tak नामक प्रसिद्ध टीवी सीरियल में Sidharth Shukla और Rashami Desai के साथ नज़र आई थी.
बता दे की Jasmin Bhasin Bigg Boss 13 में Sidharth Shukla का सहयोग करते हुए भी नज़र आई.
बता दे की जैस्मिन ने टीवी सीरियल के अलावा Reality Shows में नज़र आ चुकी है उन्होंने Khatron Ke Khiladi 9 भी किया है.
इसके अलावा वह Colors Tv का प्रसिद्ध सीरियल Naagin: Bhagya Ka Zehreela Khel में भी किरदार कर चुकी है.
बता दे की Jasmin Bhasin की Latest Photos को इन्टरनेट पर काफ़ी सर्च भी किया जाता है.
Jasmin Bhasin के Boyfriend का नाम Aly Goni है.
3. Adaa Khan
जहा सब अभिनेत्रियों का नाम आ रहा वहा Adaa Khan का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है.
क्योंकि वह भी एक Beautiful & Hot Indian Actress में से एक है वह एक स्लिम-ट्रिम अभिनेत्री भी है. अदा खान बिना मेकअप के भी बहुत ही खुबसूरत दिखती है
अब बात करे उनके पहले टीवी सीरियल की तो उन्होंने अपने अभिनय की शुरवात ‘Palampur Express’ नामक टीवी सीरियल से की थी.
Adaa Khan अपने नागिन किरदार ‘Shesha’ के लिए जानी जाती है उन्हें ‘Naagin’ नामक Tv Serial से पहचान मिली थी.
इसके अलावा वह Reality Show Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 10 भी कर चुकी है.
Adaa Khan को भी इन्टरनेट पर Hot Actress Latest HD Photos नाम से खूब सर्च किया जाता है.
वह अपने सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. अपने प्रशंसकों के लिए वो अपनी तस्वीरे डालती रहती है.
बता दे की Adaa Khan का Boyfriend भी है जिसका नाम Ankit Gera है.
4. Shraddha Arya
Shraddha Arya एक प्रसिद्ध Tv Actress है उनकी खूबसूरती और उनके निभाए गए अभिनय काबिले तारीफ़ है.
Shraddha Arya भी Hot Beautiful Indian Tv Actress में से एक है, वह स्लिम-ट्रिम के साथ दिखने में भी खुबसूरत है.
बता दे की श्रद्धा आर्या ने अपने अभिनय की शुरवात मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की से की थी.
वह कई सारे प्रसिद्ध Tv Serial में नज़र आ चुकी है जैसे Kundali Bhagya, Tumhari Paakhi, Dream Girl.
इसके अलावा श्रद्धा आर्या भी कई Movies में भी नज़र आ चुकी है जैसे की Banjara – The Truck Driver, Maduve Mane, Double Decker, Vande Mataram, Paathshaala और Godava.
Shraddha Arya का भी एक Boyfriend है जिसका नाम Alam Makkar है.
इसके अलावा Shraddha Arya की HD Photos इन्टरनेट पर काफ़ी सर्च की जाती है.
5. Rashami Desai
Rashami Desai इस Actress कौन नहीं जानता शायद ही बहुत कम लोग एसे होंगे जो रश्मी को न जानते हो.
रश्मी ने अपने अभिनय की शुरवात फ़िल्म ‘Ye Lamhe Judaai Ke’ जिस में Shahrukh Khan और Raveena Tandon भी नज़र आए थे.
इसके अलावा रश्मी कई सारे Tv Serials में भी काम कर चुकी है जैसे Uttaran, Dil Se Dil Tak और Naagin कई सारे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है.
Rashami Desai Tv Industry की Cutest Actress में से एक है और आपने रश्मी को Bigg Boss 13 में देखा ही होगा.
इस शो के बाद रश्मी को हर कोई जानने लगा रश्मी बिग्ग बॉस 13 का एक दिलचस्प प्रतियोगी भी रही जिसके कारण शो की टीआरपी बेहतर रही.
बता दे की रश्मी की शादी 2012 में Nandish Singh Sandhu से हो चुकी है लेकिन इनके बिच तकरार होने से इन्होंने 2016 में एक दुसरे से तलाक ले लिया.
बता दे की बिग्ग बॉस के घर के अंदर रश्मी बहुत विवाद में रही और वह इस शो से पहले भी कई बार विवाद में पड़ चुकी है.
अगर आपने बिग्ग बॉस शो देखा है तो आपको पता ही होगा की Rashami Desai का Boyfriend जिसका नाम Arhaan Khan था
जिसकी शो के होस्ट Salman Khan द्वारा अरहान की सच्चाई पता चली की वह रश्मी को धोका दे रहे है.
उसके बाद से रश्मी ने अरहान से भी ब्रेकअप कर लिया और अभी हाली में रश्मी का कोई भी प्रेमी या पति नहीं है.
फ़िलहाल अभी रश्मी देसाई किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं है.
रश्मी देसाई अपने सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहती है.
वह आए दिन अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती है.
Rashami Desai जितनी दिखने में Cute उतनी ही वह Hot भी है
Rashami Desai इतनी खुबसूरत है की उनकी Latest Hot Photos इंटरनेट पर काफ़ी सर्च की जाती है.
Here Is a List Of Beautiful & Hot Tv Serial Actress In India जिनका जिक्र हम ऊपर कर चुके हैं
- Hiba Nawab
- Jasmin Bhasin
- Adaa Khan
- Shraddha Arya
- Rashami Desai
Conclusion
यह Beautiful Hot Tv Serial Actress In India की लिस्ट में से सभी प्रसिद्ध अभिनेत्रियाँ है.
इन अभिनेत्रियों की सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग भी है. बता दे की इन्हें इन्टरनेट पर काफी ज्यादा सर्च किया जाता है.
Also Read
- तेलुगु की हॉरर फिल्में जिन्हें हिंदी में अनुवाद किया गया है, इन्हें देख कर आपका टाइम पास जरूर हो जाएगा
- अभिनेत्री Kajal Aggarwal के करियर की अभी तक की हिट और फ्लॉप फिल्मे