

तो आज हम आपको बताएंगे Hit & Flop Sisters of Bollywood.
बॉलीवुड में ऐसे तो कई बहने है जों आज के समय में बहुत प्रसिद्ध है और उनकी बहने बेरोजगार है और कुछ फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्मे देती आ रही है.
Priyanka Chopra & Parineeti Chopra
प्रियंका एक इंटरनेशनल स्टार है, जो हॉलीवुड टीवी सीरीज और फिल्मों में दिखती है. वह कई सारी सफ़ल बॉलीवुड फिल्मे कर चुकी है.
पर प्रियंका की बहन परिणीती चोपरा ने एक भी बॉलीवुड की बिग बजट वाली फिल्मों में नहीं दिखी है.
इसे ये साबित होता है की वह एक हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपरा की बहन है.
Tanisha Mukherji & Kajol
तनिषा बॉलीवुड फिल्मों में आने से पहले Tamil & Telugu Movies से अपने करियर की शुरवात की थी.
लेकिन तनिषा न ही बॉलीवुड फिल्मों में और न ही साउथ इंडियन फिल्मों में सफ़ल हो पाई है.
दूसरी और उनकी बहन, काजोल जिनका परिचय करवानी की भी जरूरत नहीं है क्योंकि की वह एक प्रिसद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री जो है.
तनिषा के ख़राब फ़िल्मी करियर होने के साथ, तनिषा निचित रूप से सफ़ल काजोल की फ्लॉप बहन है.
Shilpa Shetty & Shamita Shetty
इन बहनों के बीच कोई तुलना नहीं है की कौन सबसे ज्यादा प्रिसद्ध है.
शिल्पा ने अपनी विशाल लोकप्रियता के साथ बॉलीवुड में लंबे समय तक बॉलीवुड में शासन किया था.
शमिता को कई मौके मिले अपने आप को साबित करने के, पर वह हर बार असफल रही. अब वह बेरोजगार है.
Kareena Kapoor & Karishma Kapoor
बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड को छोड़ दिया है और वह आज की तारीख में संजय कपूर से विवाहित है.
90 दशक की अभिनेत्री रही, करिश्मा कपूर कई सारे अवार्ड्स जीत चुकी है पर वह कभी भी बड़े किरदार और बड़ी बजट की फिल्मों के लिए नहीं चुनी गई.
पर करिश्मा की बहन करीना कपूर बॉलीवुड दिवा है. वह अकी सारी बिग बजट वाली फिल्मों में लीड रोल एक्ट्रेस के तोर पर काम कर चुकी है.
करिश्मा पहले से ही तलाकशुदा है और वह अब एक बेटी की माँ है.
वही करीना अपने विवाहित होने से बहुत खुश है की वह बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता की पत्नी है.
हम करिश्मा को फ्लॉप अभिनेत्री तो नहीं कह सकते लेकिन उनकी बहन करीना को बिग बजट वाली फिल्मे, बड़े किरदार और प्रसिद्धी बहुत ज्यादा मिली.
Isabelle Kaif & Katrina Kaif
कटरीना की बहन इसाबेले ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत कैनेडियन फिल्म से की थी
उस फिल्म को सलमान खान ने प्रोडिउस किया था परन्तु वह फ़िल्म फ्लॉप रही.
वही उनकी बहन कटरीना कैफ अपना बॉलीवुड फिल्मों में हाथ जमाकर बैठ चुकी थी और वह अपनी बहन से ज्यादा सफ़ल है.
Malaika Arora & Amrita Arora
वैसे तो मलाईका अरोरा प्रिसद्ध अभिनेत्री तो नहीं है लेकिन वह प्रिसद्ध जरुर है
हर कोई मलाईका को उनके आइटम गर्ल गाना “Munni Badnaam Hui” और अंदाज़, फैशन के लिए जानता है.
अमृता कई सारी फिल्मे कर चुकी जिसका बॉक्स ऑफिस हर बार असफल रहा.
लेकिन वह अब बॉलीवुड को अलविदा बोल चुकी है. अमृता अपनी बड़ी बहन से ज्यादा सफ़ल नहीं है.
Sameera Reddy & Sushma Reddy
समीरा सुष्मिता की एक छोटी बहन है दोनों ने ही साथ में मॉडलिंग करियर की शुरआत की थी.
पर हम समीरा को उनकी बॉलीवुड फिल्मों से जानते है. पर उनकी बहन ने सुष्मिता बॉलीवुड में खो गई थी.
Riya Sen & Raima Sen
बॉंग ब्यूटी रिया ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश की लेकिन उनकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी।
उनकी बड़ी बहन रीमा ने सिर्फ़ दो बॉलीवुड फिल्मे की है पर वह पहले से ही बंगाली फिल्म की स्टार रही है.
Shilpa Sirodkar & Namrata Sirodkar
बड़ी बहन शिल्पा सिरोडकर ने भारतीय टेलीविजन में अपना रास्ता खोज लिया और कई टीवी शो में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ कीं.
मगर दुर्भाग्यवश, नम्रता मजबूत फिल्म करियर नहीं बना सकी और बॉलीवुड की फ्लॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है.
Dimple Kapadia & Simple Kapadia
बहुत से लोग जानते होंगे की डिंपल कपाडिया छोटी बहन है सिंपल कपाडिया की.
डिंपल कपाडिया जब 18 वर्ष से बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू किया लेकिन वह पहचान बॉलीवुड में नहीं छाप पाई.
Conclusion
तो ये थी Hit & Flop Sisters of Bollywood उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पढ़ने में मज़ा आया होगा तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे.
Also Read: जानिए कौन है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्हें हिंदी बोलनी न के बराबर आती है ?