

Bigg Boss 14 शुरू हो चूका है और फैंस शो का बहुत ही ज्यादा इतेजार कर रहे थे.
हर कोई नए प्रतियोगियों को देखने के लिए उत्सुक है की इस बार शो में किस किस की एंट्री हुई है.
बता दे की इस बार शो में पिछले सीजन के Sidharth Shukla, Hina Khan और Gauahar Khan भी नए कंटेस्टेंट के साथ नजर आएंगे
हालंकि वो मात्र 14 दिनों के लिए आये है पर घर में आये नए प्रतियोगियों की किस्मत की चाबी इन तीनो के हाथ में होगी।
तो आइये हम पहले आपको बताते है की कौन है ये Bigg Boss 14 के नए Contestants जिनकी किस्मत की चाबी होगी इन पुराने तीन कंटेस्टेंट के हाथो में.
List Complete Final List Of Bigg Boss 14 Contestants
1. Jasmin Bhasin
पिछले शो के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त जैस्मिन भसीन ने शो में अपनी एंट्री कर दी है
बता दे की इससे पहले वो खतरों के खिलाडी शो में हिस्सा ले चुकी है और वो प्रसिद्ध TV Serial दिल से दिल तक शो में भानुशाली का किरदार भी कर चुकी है.
बता दे की जैस्मिन की इंस्टग्राम पर काफी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग भी है, माना जा रहा है की वो इस शो की स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से भी एक है.
2. Rubina Dilaik
रुबीना ने छोटी बहु में राधिका का किरदार निभाया था इसके अलावा वो जिनि और जुजु शो में भी काम कर चुकी है
वही बता दे की जैस्मिन भसीन की तरह ही रुबीना भी एक इंस्टग्राम स्टार है जिनकी मिलियन में फैन फोल्लोविंग है और ये भी काफी स्ट्रांग कंटेस्टेंट मानी जा रही है.
3. Abhinav Shukla
अभिनव शुक्ल रुबीना के पति है इन्होने साल 2018 में एक दूसरे से शादी कर ली थी वही बात करे अभिनव की तो उन्होंने जर्सी नंबर 10 जैसे शो से टेलीविज़न दुनिया की शुरुआत की
इसके अलावा वो एक हज़ारों में मेरी बहना, जाने क्या बात हुई और छोटी बहु में भी काम कर चुके है.
4. Nikki Tamboli
यह भारीतय मूल की साउथ इंडियन एक्ट्रेस है और यह कंचना 3 मूवी में नजर आ चुकी है इसके अलावा वो कई साउथ की फिल्मो में भी काम कर चुकी है.
इन्होने अपनी जबरदस्त स्टेज परफॉर्मेंस से सलमान खान को इम्प्रेस कर दिया.
5. Sara Gurpal
View this post on Instagram
Wherever you go, radiate happiness and beauty 🖤 Managed by : @eypcreations
सारा गुरपाल मिस चंडीगढ़ रह चुकी है और यह बहुत सारे पंजाबी गानों में नजर आ चुकी है साथ ही साथ ये कई पंजाबी फिल्मो में भी काम कर चुकी है.
Also Read: टेलीविज़न (Tv) की वो खुबसूरत हसीनाएं जिनकी खूबसूरती देख कर आप हो जाएंगे फ़िदा
6. Jaan Kumar Sanu
यह भारत के प्रसिद्ध गायक Kumar Sanu के बेटे है और अपने पिता की तरह ही इन्हे भी गाने का काफी ज्यादा शौक है.
इन्होने मात्र 8 साल की उम्र में अपना एक एल्बम निकाला था जिसके लिए इनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है.
7. Eijaz Khan
ऐजाज़ लम्बे समय से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए आ रहे है. ये काफी बार अपनी निजी जिंदगी और अपने लव अफेयर के कारण सुर्खियों में रह चुके है.
अब देखना काफी दिलचस्प होगा की Bigg Boss 14 में ऐजाज़ क्या धमाल करते है.
8. Rahul Vaidya
राहुल वैद्य एक गायक है जो इंडियन आइडल के पहले सीजन में फाइनलिस्ट रह चुके है और हर साल बिग्ग बॉस को लेकर चर्चा में रहते है
और अब आखिर कार ये Bigg Boss 14 Contestant के रूप में घर में एंट्री ले चुके है. बता दे की ये बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुके है.
9. Nishant Singh Malkani
निशांत सिंह मलकानी एक एक्टर है और इन्होने अपना डेब्यू फिल्म ‘मिले जब हम तुम’ से किया था
इसी के साथ वो कई वेब सीरीज और फिल्मो में भी काम कर चुके है. निशांत टीवी सीरियल राम मिलाये जोड़ी, गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा.
10. Pavitra Punia
View this post on Instagram
#BiggBoss2020 will be a roller coaster ride!! #BB14 #BiggBoss #BiggBoss14
पवित्रा पुनिया भारीतय मूल की अभिनेत्री है जो लव यू जिंदगी, स्प्लिट्सविला और बालवीर जैसे कई सारे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है.
पवित्रा अपने कड़क रवैये और मुखर स्वभाव के लिए जानी जाती है. वो Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबरा को डेट कर चुकी है.
11. Shehzad Deol
View this post on Instagram
Totally a Good BadBoy 😎🖤 #shehzaddeol #gabru #love . . . . Pic : @itskrajofficial
शहज़ाद देओल एक मॉडल है और वो रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ़ स्पेस’ में फाइनलिस्ट रह चुके है
देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा की शहज़ाद कैसे इन सेलब्रिटी के बीच में उभर कर निकलते है और जनता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर पाते है या नहीं.
यह थे Bigg Boss 14 के Contestants की Final List खबरे यह भी आ रही थी की ‘राधे-माँ’ भी नजर आएंगी परन्तु ऐसा नहीं है वो सिर्फ शो में अपना आशीर्वाद देने आई थी.