Bollywood Latest News: सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को अब 5 महीने से भी ऊपर हो चुके है और ऐसे में बहुत सारे लोगो ने सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फायदा उठाने की कोशिश की बहुत सारे लोगो ने बिना कुछ सोचे समझे सुशांत सिंह राजपूत को इन्साफ दिलाने के लिए यूट्यूब चैनल खोला जिसमे वो बिना सबूत के सुशांत की मृत्यु को हत्या कह कर रहे थे.
ऐसा ही एक यूट्यूब चैनल है FF News के नाम से जिसने सुशांत सिंह राजपूत मामले में अक्षय कुमार का नाम लिया और उसपर यूट्यूब में वीडियो डाली जो की काफी वायरल हो गई, जाहिर है अगर आप बिना साबुत के किसी पर आरोप लगएंगे तो वो आप पर मानहानि का केस ठोक देगा।
ठीक ऐसा ही अक्षय कुमार ने किया उन्होंने ‘राशिद सिद्दीकी’ नाम के इस यूटूबेर पर 500 करोड़ का मानहानि का केस ठोका है.
रशीद सिद्दीकी’ ने यह भी दावा किया था की अक्षय कुमार ने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भगाने में मदद की और आदित्य ठाकरे से सुशांत मामले में गुप्त बातचीत की.
वही उसने यह भी कहा था की अक्षय कुमार इस बात को लेकर सुशांत सिंह राजपूत से नाराज थे की उन्हें MS Dhoni फिल्म नहीं मिल पाई.
बता दे की शिव सेना के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने यूटूबेर के खिलाफ केस किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, जिसमे पुलिस को पता चला की उस यूटूबेर ने अपने सब्सक्राइबर बड़ाने के लिए सुशांत सिंह की मृत्यु का इस्तेमाल किया।
बता दे की राशिद सिद्दीकी का यूट्यूब चैनल कुछ महीनो में ही एक लाख से तीन लाख सब्सक्राइबर तक पहुंच गया गया, परन्तु अब अक्षय कुमार को इस मामले में घसीटना इस यूटूबेर को भारी पड़ गया.
सोशल मीडिया पे ऐसी कोई भी खबर जिसका कोई प्रमाण नहीं है उसका भरोसा ना करे और ना ही ऐसी खबरों को आगे शेयर करें।